देवरिया न्यूज़

: :

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

देवरिया। दिल्ली की शराब घोटाले मामले में सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब उनकी जमानत याचिका पर 22 मार्च को सुनवाई होगी। दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की 5 दिन की रिमांड पर हैं, जो कल यानी 21 मार्च को खत्म हो रही है।

वहीं, ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में 17 मार्च को पेश किया था। जिसमें सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने पांच दिनों की मंजूर की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने नौ मार्च को उन्हें तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की मांग पर 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहली बार 5 दिनों की रिमांड दी थी। इसके बाद सीबीआई की तीन दिन की रिमांड की मांग पर कोर्ट ने दो दिनों की रिमांड दी थी, जिसका मनीष सिसोदिया की तरफ से पेश वकील ने विरोध किया था। तीसरी बार CBI ने तीसरी बार रिमांड नहीं मांगी तब कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया था। इसी दौरान ईडी ने पूछताछ कर 16 मार्च को गिरफ्तार किया था।

व्यवसायी अरुण पिल्लई 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की अदालत ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने उन्हें 6 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। अरुण रामचंद्र पिल्लई अब 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

क्या है शराब घोटाला मामला

दिल्ली में पहले शराब की बिक्री सरकारी दुकानों में होती थी, जो कि निर्धारित दाम पर ही कुछ जगहों पर इसकी बिक्री की जाती थी। यह वर्षों पुरानी बनाई गई नीति थी। केजरीवाल सरकार ने 2021 के नवंबर में शराब के लिए नई आबकारी नीति को लागू किया। इसके तहत शराब की बिक्री की जिम्मेदारी निजी कंपनियों और दुकानदारों को दिया गया। सरकार का कहना था कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कम कीमत पर शराब मिलेंगे। दुकान पर देसी-विदेशी सहित सभी ब्रांडों की शराब एक जगह मिल सकेगी। वहीं इसमें अनियमितता की शिकायत उपराज्यपाल तक पहुंची और उन्होंने सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी।

सिसोदिया मामले में कब-कब क्या हुआ

  • 17 अगस्त 2022:आबकारी घोटाले में CBI ने एफआईआर दर्ज की, सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया।
  • 19 अगस्त 2022:सिसोदिया के सरकारी आवास पर CBI की छापा।
  • 17 अक्टूबर 2022: 9 घंटे तक पूछताछ की।
  • 19 फरवरी 2023:CBI ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया, मगर सिसोदिया ने और समय मांगा।
  • 26 फरवरी 2023: सिसोदिया CBI मुख्यालय पहुंचे तो पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
  • 27 फरवरी 2023:सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां 5 दिन की रिमांड मिली।
  • 4 मार्च 2023:दोबारा CBI को दो दिन की रिमांड मिली।
  • 6 मार्च 2023:कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
  • 9 मार्च 2023 : ईडी ने सिसोदिया को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया ।
  • 10 मार्च 2023 : ईडी ने सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने 17 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था।
  • 20 मार्च 2023 : सीबीआई मामले में 14 दिनों तक बढ़ाई रिमांड

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *