देवरिया न्यूज़

: :

IND Vs SA: पंत के नाम दर्ज हुआ कप्‍तानी का शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली को छोड़ा पीछे

देवरिया : भारतीय क्रीकेट टीम के कप्‍तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी-20 मैच में टॉस गंवाकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्‍तान केशव महाराज ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इसी के साथ मौजूदा सीरीज में पंत ने लगातार पांचवीं बार टॉस गंवाया।

ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पांच मैचों की सीरीज में सभी टॉस हारने वाले इकलौते कप्‍तान बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 4 बार टॉस गंवाया था। अब ऋषभ पंत ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और निर्णायक टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। रविवार को केवल 3.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने दो विकेट खोकर 28 रन बनाए।

यहां से बारिश हुई और करीब ढाई घंटे के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इसी के साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। भारतीय कप्‍तान ऋषभ पंत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपनी प्‍लेइंग 11 से कोई छेड़छाड़ नहीं की। भारतीय टीम को पहले दो मैचों में लगातार शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने सभी खिलाड़‍ियों का समर्थन किया और उसी प्‍लेइंग 11 को मैदान पर उतारा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मौजूदा सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही। टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबले क्रमश: 7 विकेट और 4 विकेट से जीते। इसके बाद ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मुकाबले क्रमश: 48 रन और 82 रन के विशाल अंतर से जीते।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों के आंकड़ें काफी करीबी हैं। दोन टीमों के बीच अब तक कुल 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत ने 11 में जीत दर्ज की जबकि प्रोटियाज टीम ने 8 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *