देवरिया न्यूज़

: :

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि आने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, वरना मां दुर्गा की नाराजगी…

देवरिया । चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार 22 मार्च से हो रही है। हिंदु पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है। हिंदु धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में नवरात्रि आने से पहले घर की साफ-सफाई का काम भी अच्छी तरह से हो जाना चाहिए, क्योंकि इस दौरान मां दुर्गा आपके घर में खुद चलकर आती हैं। इससे शुभ फल मिलता है। इसीलिए नवरात्रि से पहले घर की साफ-सफाई अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए। कहा गया है कि कुछ चीजों को घर से बिल्कुल बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि ये चीजें घर के लिए अशुभ मानी गई हैं। आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें हैं जिन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए।

खंडित मूर्तियां

अक्सर खंडित या खराब देवी-देवताओं की मूर्तियां हम घर में किसी कोने में संभाल कर रख लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इन्हें घर में रखना अशुभ बताया गया है। कहा जाता है कि खंडित मूर्तियां घर के सदस्यों के लिए दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। ऐसे में इन मूर्तियों को नवरात्रि से पहले तुरंत बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

खराब खाना

घर के साथ किचन की सफाई भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में रसोई में कोई भी खराब चीजें या खाने सामाना आदि रखा है तो उसे घर से बाहर निकाल दें। घर में खाने-पीने की खराब चीजें मां दुर्गा को क्रोधित कर सकती हैं। वो आपसे रूठ सकती हैं। इन चीजों से घर में नाकारात्मक ऊर्जा आती है और मां दुर्गा आपके घर में प्रवेश किए बिना लौट जाती हैं।

फटे-पुराने जूत-चप्पल और कपड़े

नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के स्वागत के लिए घरों-दुकानों या अन्य भवनों की साफ-सफाई की जाती है। ऐसे में घरों की सफाई के दौरान घर में रखे फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें। घर में इस तरह की चीजें नकारात्मकता बढ़ाती है और मां दुर्गा ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती है।

प्याज और लहसुन

माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा 9 दिन तक धरती पर ही भ्रमण करती हैं। इन 9 दिनों में मां भक्तों के घर में भी आती हैं और खुश होने पर आशीर्वाद देकर जाती हैं। इसीलिए घर का वातावरण और घर दोनों का शुद्ध होना जरूरी माना गया है। नवरात्रि से पहले सफाई के दौरान रसोई से प्याज और लहसुन, अंडा, मांस, मदिरा आदि भी घर से बाहर निकाल दें।

बंद घड़ी

वास्तु में कहा गया है कि बंद घड़ी दुर्भाग्य का प्रतीक होती है। ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल दें या फिर किसी कबाड़ी को दे दें। ऐसी चीजें तरक्की में बाधा तो उत्पन्न करती ही है, साथ ही बुरा समय आने में भी देर नहीं लगती है। माना जाता है कि बंद घड़ी घर में रखने से बुरा वक्त कोई नहीं टाल सकता है। इसलिए सावधानी जरूरी है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *