देवरिया न्यूज़

: :

RCB Vs MI : कोहली-डु प्लेसिस के तूफान में उड़ी मुंबई , RCB की 8 विकेट से धमाकेदार जीत

देवरिया । आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया। आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे। दोनों ने मिलकर 172 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया।

विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कोहली के आईपीएल करियर का यह 45वां अर्धशतक था। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे। आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया।

मुंबई इंडियंस की तरफ से मिले टारगेट का पीछा करते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की। पहले ओवर में सिर्फ 5 रन बने। दूसरे ओवर में कोहली ने चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। फिर पारी के तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने जेसन बेहरेनडॉर्फ की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगा दिया।

कोहली-डु प्लेसिस के बीच 148 रनों की पार्टनरशिप

विराट कोहली ने 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली-डुप्लेसिस जैसी बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी दस विकेट से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को अरशद खान ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया। कोहली और डु प्लेसिस के बीच 14.5 ओवर्स में 148 रनों की साझेदारी हुई।

मुंबई की हुई थी बेहद खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 20 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। तिलक वर्मा के नाबाद 84 रन की बदौलत टीम 20 ओवर में 171 रन बना सकी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *