देवरिया न्यूज़

: :

IND Vs EN : एजबेस्टन में चली रवींद्र जडेजा की तलवार, विदेश में पहला टेस्ट शतक जड़ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

देवरिया : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे 5वें रिशेड्यूल टेस्ट की पहली पारी में 416 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम किरदार ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने निभाया। एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया ने 98 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे तब इन दोनों खिलाड़ियों ने 6ठें विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ भारत को मुश्किल से निकाला बल्कि बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया। पंत ने जहां 146 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर पहला शतक जड़ते हुए 104 रन बनाए।

इस टेस्ट मैच से पहले एजबेस्टन के मैदान पर सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ही शतक जड़े थे। अब पंत और जडेजा ने भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ये दोनों बल्लेबाज भी अब सचिन और कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं।

2007 के बाद भारतीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़ा है। 1999 में सबसे पहले ये कारनामा एस रमेश (110) और सौरव गांगुली (125) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, वहीं 2007 में सौरव गांगुली (239) और युवराज सिंह (169) ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। पंत और जडेजा की जोड़ी भारत के लिए ऐसा करने वाली तीसरी जोड़ी बन गई है।

रवींद्र जडेजा का यह विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है। टेस्ट क्रिकेट में खेले 60 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने अभी तक दो शतक लगाए हैं और यह दोनों ही शतक भारतीय सरजमीं पर आए थे। पहला शतक उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था, तो वहीं दूसरा शतक इसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया। लंका के खिलाफ जडेजा ने रिकॉर्ड 175 रनों की पारी खेली थी।

ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। पंत के बल्ले से इस साल अभी तक 475 रन निकले हैं, वहीं जडेजा ने 305 रन ठोके हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं रहा है।

भारत के लिए 2022 में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

475 – ऋषभ पंत
305* – रवींद्र जडेजा
204 – हनुमा विहारी
201 – श्रेयस अय्यर
200 – विराट कोहली

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *