देवरिया न्यूज़

: :

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी पर फिर भारी पड़े संजू सैमसन, चेन्नई को हराकर टॉप पर पहुंची राजस्थान

देवरिया । इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अपने 8वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं। जबकि हार के बाद चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने भी अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं। मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते राजस्थान टीम टॉप पर है। चेन्नई टीम को 203 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में ये टीम 6 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। मगर दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट लिए।

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन उसने 42 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया। स्पिनर एडम जाम्पा ने डेवॉन कॉन्वे को कैच आउट कराया। कॉन्वे ने 16 गेंदों पर 8 रन बनाए।

यशस्वी की पारी ने बदल दिया मैच

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 43 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए। चेन्नई टीम के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *