देवरिया न्यूज़

‘अयोध्या धाम’ के नाम से जाना जाएगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश

देवरिया। अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण से पहले स्टेशन का नाम बदल दिय गया है। अब अयोध्या स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम स्टेशन’ होगा। बुधवार को रेल मंत्रालय ने नाम में हुए बदलाव का आधिकारिक आदेश जारी किया। अब रेलवे की साइट पर भी अयोध्या धाम के नाम से अयोध्या रेलवे स्टेशन दर्शाया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई थी इच्छा

22 जनवरी को होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में 21 दिसंबर को भी वो अयोध्या पहुंचे थे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होने रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन का नाम अयोध्या धाम किए जाने की इच्छा जताई थी। रेल मंत्रालय ने बुधवार को रेलवे ने नाम में हुए परिवर्तन का आदेश भी जारी कर दिया। लखनऊ मंडल के पीआरओ विक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले भी फैजाबाद जंक्शन से बदलकर अयोध्या कैंट किया गया था, जो कि अब अयोध्या धाम हो गया है।

30 दिसंबर को होगा अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन

30 दिसंबर को अयोध्या से ही पीएम नरेंद्र मोदी देश की पहली पुश-पुल ट्रेन ‘अमृत भारत’ को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से दिल्ली के बीच चलेगी। इसी दिन, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। उद्घाटन के बाद अयोध्या और दिल्ली के बीच उड़ान शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *