देवरिया न्यूज़

सेहत पर बोलते वक्त वरिष्ठ वैज्ञानिक को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही टूट गईं सांसें

देवरिया। उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को एक दुखद और चौंकाने वाली घटना हुई। IIT के ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम में प्रोफेसर और वरिष्ठ वैज्ञानिक समीर खांडेकर संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब IIT में एल्युमिनाई मीट चल रही थी। इस घटना से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। अटैक आते ही प्रोफेसर मंच पर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके तत्काल बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई।


स्वास्थ्य संबंधि बात करते वक्त ही आया अटैक
प्रोफेसर समीर खांडेकरआईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक थे और डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद भी तैनात थे। जिस वक्त प्रोफेसर को हार्ट अटैक आया उस समय वो ऑडिटोरियम में मंच से मीट को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में प्रोफेसर स्वास्थ्य को लेकर ही बात कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े। वहां बैठे लोगों को लगा कि प्रोफेसर भावुक हो गए हैं। प्रोफेसर के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी प्रद्यन्या खांडेकर और बेटा प्रवाह खांडेकर हैं।

अंतिम संस्कार के लिए हो रहा बेटे का इंतजार
प्रोफेसर समीर का बेटा प्रवाह क्रैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उनके निधन के बाद उनके बेटे के देश लौटने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रोफेसर समीर खांडेकर 2019 में कोलेस्ट्राल की समस्या से ग्रसित थे। उनका काफी समय से उपचार भी चल रहा था।वरिष्ठ वैज्ञानिक खांडेकर ने 2000 में आईआईटी से बीटेक और जर्मनी से पीएचडी किया था। इसके बाद आईआईटी कानपुर में असिटेंट प्रफेसर के पद पर ज्वाइनिंग की थी। उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरे कैंपस में शोक का माहौल है।


Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *