देवरिया। राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठाके कार्यक्रम में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठानशुरू किया है। अपने इस 11 दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत उन्होंने पंचवटी के नासिक से की है।
पीएम ने ट्विट कर दी अनुष्ठान की जानकारी
प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान की जानकारी देते हुए पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान , सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है ”
पंचवटी से अनुष्ठान करने के पीछे क्या है कारण
पीएम मोदी ने पंचवटी से अपने अनुष्ठान की शुरुआत कर दी है। रामायण में पंचवटी का जिक्र है। मान्यताओं के अनुसार वनवास के दौरान भगवान राम ने पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ यहां कुछ वक्त गुजारा था। पंचवटी का नाम पंच और वती से बना है। पंच का अर्थ पांच से होता है जबकि वती का अर्थ बरगद के पेड़ से है। यहीं पर सीता की गुफा भी स्थित है।रामायण के अनुसार लक्ष्मण ने यहीं पर सूर्पनखा की नाक काटी थी।