देवरिया न्यूज़

कहीं बच्चों के साथ बच्चे बने पीएम तो दुनिया को सौंपा सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर, इस महिला से पूछा- चुनाव लड़ोगी

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा सुर्खियों में है। पीएम ने काशी के कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। साथ ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए पीएम ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को उमरहा में 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम तल का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया। यह मंदिर अपने आप में एक अजूबा है यहां की संगमरमर से बनी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे गए हैं। इस मंदिर को पूरा करने में छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर्स ने लगातार 19 सालों तक काम किया है तब जाकर यह मंदिर पूरा हुआ है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर कहा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा- “उन्होंने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”



एंबुलेंस को जगह देने रोका गया पीएम का काफिला

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उनका काफिला अपने कार्यक्रम स्थल की ओर निकला। इस दौरान एक एंबुलेंस उनकी फ्लीट में जा पहुंची। जैसे ही इसकी सूचना प्रधानमंत्री को मिली उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए एंबुलेंस को पास देने के लिए कहा और पीएम के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना को वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।



क्लासरूम पहुंचकर बच्चों के साथ किया संवाद

अपने रोड शो के बाद पीएम मोदी स्कूली बच्चों के क्लासरूम पहुंचे और छोटे-छोटे बच्चों से दोस्त की तरह बात की। स्कूल में उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे, बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रधानमंत्री के हर सवाल का जवाब दिया। पीएम मोदी का बच्चों के प्रति लगाव अक्सर देखने को मिलता है, वही लगाव वाराणसी में भी दिखा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *