देवरिया न्यूज़

चोरी के बाद एसी की हवा में लग गई चोर की नींद, आंख खुली तो सामने मिली पुलिस

देवरिया। पूरे देश में लोग गर्मी से बेहद परेशान हैं और बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां गर्मी की वजह से एक परिवार का बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया। मामला लखनऊ का है जहां एक चोर एसी की हवा खाने की चक्कर में पकड़ा गया साथ ही पुलिस ने उससे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।


पुलिस को एसी की हवा में सोता मिला आरोपी
मामला लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर- 20 का है। पुलिस को इस इलाके से चोरी होने की आशंका को लेकर सूचना मिली। इस मामले में पुलिस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर की तलाशी लेने लगी तब घर के ड्राइंग रुम से खर्राटे लेने की आवाज आई। चोरी का आरोपी आराम से एसी की हवा में आराम फरमा रहा था। पुलिस पूरा मामला समझ गई और तुरंत चोरी के आरोपी को अरेस्ट कर लिया।


गर्मी से परेशान होकर चालू किया एसी
जिस घर में चोरी हुई वह डॉ सुनील पांडे का है। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखर चोरी की आशंका पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। जब पुलिस आई तो अंदर घर का सारा सामान अस्तव्यस्त मिला स्थिति देखकर ही पुलिस ने चोरी होने का अंदेशा जताया। दरअसल आरोपी रात में ही चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। लेकिन गर्मी से परेशान होकर उसने एसी चालू की और जिस बैग में चोरी का सामान भरा था उसे ही तकिया लगाकर ठंडी हवा में गहरी नींद में सो गया। उसकी आंख खुलते ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। चोरी की इस अनोखे मामले की चर्चा चारों तरफ हो रही है। सोशल मीडिया में भी एसी की हवा में सोता चोर वायरल हो गया है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *