देवरिया । राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह जोर-आजमाइश की तैयारी में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों सियासी संकट के दौर से गुजर रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने समय निकालकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं, खासकर तब जबकि वे राजनीतिक आपाधापी में हैं और निश्चित तौर पर कई तरह के संकटों से गुजर रहे हैं। लेकिन राज्य के विकास का मामला है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल होने आए, इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं।
पीएम मोदी ने गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं। पीएम ने कहा कि रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दोनों राजस्थान के हैं, लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि इसके कई माएने हैं। पिछले साल पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि गहलोत और मैं एक ही दौर में सीएम रह चुके हैं, वह हमसे वरिष्ठ हैं। उनके इस बयान पर तब पायलट ने चुटकी ली थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ कर दी और वे कांग्रेस से चले गए, कहीं ऐसा ही यहां न हो जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि रेल को भी राजनीति का अखाड़ा समझ लिया गया। नियुक्तियों में भी राजनीति होती थी। कुछ लोग जमीन लेकर रेलवे में नौकरी का झांसा देते थे। पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जिसे भारत में ही बनाया गया है। इसमें सुरक्षा के सारे पैमाने सुनिश्चित किए गए हैं।
आज जयपुर से दिल्ली कैंट के लिए रवाना हुई ट्रेन
पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। इसकी नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। आज गाड़ी संख्या 09617 वंदे भारत ट्रेन जयपुर जंक्शन से रवाना होकर गांधीनगर, बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर होते हुए दिल्ली कैंट शाम 4 बजे पहुंचेगी।