देवरिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण दिया। इस बार पीएम ने पूरे 103 मिनट का भाषण दिया जो उनका अब तक का सबसे लंबा भाषण माना जा रहा है। वहीं लाल किले से दिया किया किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा भाषण रहा है। इस बार पीएम ने लाल किले पर 12वीं बार झंडा फहराया। पीएम के भाषण में इस बार युवाओं के लिए रोजगार, स्वदेशी वस्तुओं पर बल देने के साथ-साथ RSS की तारीफ करते हुए कई बड़े मुद्दों पर बात की। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से।
RSS की तारीफ की, कहा दुनिया का सबसे बड़ा NGO
अपने भाषण में पीएम ने आरएसएस की एक संस्था के रूप में तारीफ की उन्होंने कहा- “ मैं गर्व के साथ ये कहना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ था, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’, 100 साल की राष्ट्र की सेवा एक बहुत ही गौरवपूर्ण पृष्ट है। व्यक्ति निर्माता से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्ति किया, सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है ऐसा आरएसएस दुनिया के सबसे बड़े एनजीओ के रूप में काम कर रही है।”
देश के युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
पीएम ने अपने भाषण के दौरान ही देश के युवाओ के लिए बड़ी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा- “आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इससे 3।5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।”
“इस बार आपकी डबल दिवाली होगी”
पीएम मोदी ने कहा कि- “हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें कम होंगी।”
पीएम ने एक बार फिर स्वदेशी पर दिया जोर
पीएम मोदी हमेशा स्वदेशी पर जोर देते आए हैं अपने भाषण में एक बार फिर उन्होंने वोकल फॉर लोकल की बात कही। उन्होंने कहा- “ मैं देश के सभी इंफ्लुएंसर को कहना चाहता हूं वो देश को आगे बढ़ाने में मदद करें, मैं सभी राजनेताओं और राजनीतिक दलों को कहता हूं कि आइए ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है भारत हम सबका है हम मिलकर वोकल फोर लोकल को हर नगारिक के जीवन का मंत्र बनाए, भारत में बनी हुई भारत के नागरिकों के पसीने से बनी हुई वो चीजें जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो और जो भारत के आत्मनिर्भर के संकल्प को ताकत देता हो हम उसी को खरीदेंगे हम उसी का उपयोग करेंगे ये हमारी सामूहिक संकल्प हो हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे।
उन्होंने आगे कहा- “छोटे कारोबारी से भी आग्रह करता हूं कि आपकी भी जिम्मेदारी हो शुद्ध घी की दुकान हो, देश में ऐसे कारोबारी आगे आए जिसकी दुकान पर लिखा हो हम स्वदेशी माल, हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत तो हम मजबूर करने के लिए भी उपयोग करेंगे ये हमारी ताकत होना चाहिए ये हमारा मंत्र होना चाहिए।”
अपने दम पर कर रहे गगनयान की तैयारी
पीएम ने कहा- “ भारत के स्पेस सेक्टर का कमाल पूरा देश देख रहा है। हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं,कुछ दिनों मे वो भारत भी आ रहे हैं। अब हम अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं अब हम अपने बलबूते पर अपना स्पेस स्टेशन बनाएंगे। देश ने पिछले दिनों स्पेस में जो रिफॉर्म किए गए हैं हमारे देश में 300 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं, इसमें हजारों नौजवान पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं, ये हमारे देश के नौजवानों के प्रति विश्वास।
“हमने दुनिया को UPI का सामर्थ्य दिखाया”
पीएम ने कहा कि- “डिजिटल ट्रांजेक्शन में अकेले भारत 50 फीसदी योगदान दे रहा है, हमने दुनिया को यूपीआई का सामर्थ्य दिखा दिया है। । मेरे देश के नौजवानों मैं चुनौती देता हूं कि क्यों न इसी तरह हमारे अपने पेटेंट हों, क्यों हम दूसरे देशों पर निर्भर हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जो ऊर्जा की हमारी जरूरत हैं। हम फर्टिलाइजर के लिए भी दुनिया पर निर्भर हैं। हमारे किसान इसी फर्टिलाइजर का उपयोग कर कृषि क्षेत्र को बढ़ाते हैं। मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भी किसी पर निर्भर न रहें और देश में फर्टिलाइजर के भंडार भर दें।”