देवरिया न्यूज़

बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, पीएम बोले तीसरी बार सरकार बनना तय

देवरिया। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हालांकी बीजेपी को सीटों के आंकड़े में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन NDA लगातार तीसरी बार जीत के बाद सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार रात पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यागलय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय में पीएम का संबोधन भी हुआ जिसमें उन्होंने NDA को बहुमत के लिए जनता और पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

तीसरी बार सरकार बनना तय: पीएम मोदी

पीएम ने जय जगन्नाथ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों मां बहनों ने मुझे खूब आर्शीवाद दिया। मुझे मां की कमी खलने नहीं दी। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का कर्जदार हूं। आज बड़ा मंगल दिन हैं। इस पावन दिन पर एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी है। पीएम ने कहा, ‘देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है। देशवासियों ने बीजेपी पर NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है। आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारत की जीत है।’

“मैं आज चुनाव आयेगा का अभिनंदन करूंगा”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैं आज चुनाव आयेगा का अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने सबसे बड़ा चुनाव कुशलता से कराया। करीब 100 करोड़ मतदाता, 11 लाख पोलिंग स्टेशन, डेढ़ करोड़ मतदान कर्मी तक वोटिंग मशीन है, कर्मचारियों ने इतनी प्रचंड गर्मी में अपने दायित्व को बखूबी निभाया हमारे सुरक्षाकर्मियों ने प्ले कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया। भारत के चुनाव प्रक्रिया इस पूरे सिस्टम और चुनाव प्रक्रिया की क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व है इस एफिशिएंसी के साथ चुनाव का या मैं कहीं कोई कहीं कोई उदाहरण नहीं है।’

“एनडीए को मिले जनादेश से मैं नतमस्तक हूं”

पीएम ने कहा कि- “बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने केरला में भी सीट जीती है। इस चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू है। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दम पर दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए है, वहां पर NDA को बहुमत मिला है। आंध्र में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में हमने शानदार प्रदर्शन किया। एनडीए को मिले जनादेश से मैं नतमस्तक हूं। मेरी मां के जाने के बाद मेरा पहला चुनाव है, देश की माताओं ने मुझे अभूतपूर्व प्यार दिया।”

“अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटा काम करेगा”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटा काम करेगा। आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम भारतीय मिलकर चलेंगे, आगे बढ़ाएंगे, तीसरे कार्यकाल में देश एक नया अध्याय लिखेगा, यह मोदी की गारंटी है। इंडिया की प्रतिबद्धता समाज के हर क्षेत्र, हर वर्ग के विकास की रही है और उसमें एक बड़ी संख्या एसटी, एससी ओबीसी की है। हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक गरीबी देश के अतीत का हिस्सा ना हो जाए।


Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *