देवरिया। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंन अयोध्या एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ अयोध्या को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात दी। पीएम के इस दौरे को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रिहर्सल माना जा रहा है। अपने दौरे में पीएम ने उस समय सबको चौका दिया जब वो उज्ज्वला योजना की एक लाभार्थी के घर पहुंच गए और उससे मुलाकात की।

उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं मीरा
पीएम जिस लाभार्थी के घर पहुंचे थे उनका नाम मीरा मांझी है। मीरा पीएम उज्ज्वला योजना की दस करोड़वीं लाभार्थी हैं। मीरा को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था की पीएम उनके घर आएंगे। उन्हें सिर्फ यह बताया गया था कि कोई बड़ा नेता उनसे मिलने आ सकते हैं। जब मीरा ने पीएम को अपने घर पर देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मीरा ने सरकारी योजनाओं के तहत गैस कनेक्शन, घर और मुफ्त पानी मिलने की बात कही। मीरा के घर पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सभी पीएम को देखने उनसे बात करने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक थे।

पीएम ने मीरा मांझी के घर पी चाय
प्रधानमंत्री हमेशा से ही आम लोगों के बीच जाकर उनसे आम लोगों की तरह ही बातें करने लगते हैं। ऐसे में सामने वाला पीएम से सहज महसूस करने लगता है। मीरा मांझी के घर पर भी पीएम के लिए पहले से कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी। पीएम ने मीरा से पूछा आपने घर पर क्या बनाया है मीरा ने कहा चाय बनाई है, तो पीएम ने कहा- ‘तो पिलाओ चाय’ और फिर उन्होंने चाय पी। पीएम ने घर के सभी सदस्यों और बच्चों से बड़ी सहजता से बात की। पीएम ने घर पर जमा भीड़ में से कुछ के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया। वहां खड़ी एक महिला ने पीएम से कहा कि- “आप हमारे लिए भगवान की तरह हैं।”
