देवरिया न्यूज़

पीएम मोदी ने शेयर की लक्ष्द्वीप दौरे की तस्वीरें, स्नॉर्कलिंग का लिया आनंद

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन कुछ ना कुछ नया पोस्ट होता ही रहता है। हाल ही में उन्होंने अपने लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरें शेयर की हैं, फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। ये तस्वीरें बताती हैं कि प्रधानमंत्री भले ही 73 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने जीवन में आध्यात्म से लेकर रोमांच तक को स्थान दिया है।


पीएम मोदी ने कहा कि- “लक्षद्वीप दौरे पर उन्होंने अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत हुई। द्वीप पर लोगों ने मेरा स्वागत किया उसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद है। लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अद्भुत है। यहां आप सकारात्मक शांति का अनुभव कर सकते हैं।”


पीएम मोदी ने कहा कि- “लक्षद्वीप की शांति में भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए सोचना का अवसर मिला। मैंने यह विचार किया कि 140 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए और बेहतर काम कैसे किया जाए”। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां स्नॉर्कलिंग भी की।

प्राचीन समुद्र तटों के साथ सुबह की सैर भी शुद्ध आनंद के क्षण थे: प्रधानमंत्री

http://newsdeoria.com/mysore-sculptor-arun-yogirajs-statue-selected-for-ram-templ/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *