देवरिया न्यूज़

: :

AI एक्शन समिट में पीएम मोदी, कहा- “भारत अगले सम्मेलन की मेजबानी करके खुश होगा”

देवरिया। मंगलवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में शामिल हुए। इसमें उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि- “कहा कि AI से सबकी नौकरियां जाने की अटकलें हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि नई टेक्‍नोलॉजी से नए अवसर बनते हैं। इस समिट विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष हिस्‍सा ले रहे हैं। AI के बढ़ते प्रभाव और इससे पैदा होने वाले संभवित अवसर और खतरे समिट में चर्चा का मुख्‍य विषय है।”

भारत अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके खुश होगा: PM

पीएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने के वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं स्थायी AI के लिए परिषद में AI फाउंडेशन की स्थापना के निर्णय का स्वागत करता हूं। भारत अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके खुश होगा।’ पीएम मोदी ने कहा कि AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है और मानवता के लिए कोड लिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम एआई युग के शुरुआती दौर में हैं, जो आने वाले समय में मानवता के मार्ग को आकार देगा।

भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा एआई टैलेंटपूल है: PM

AI समिट में पीएम मोदी ने कहा कि- “भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा एआई टैलेंटपूल है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘भारत अपने अनुभव और क्षमताओं को शेयर करने के लिए तैयार है, ताकि AI का भविष्‍य सबके लिए बेहतर साबित हो सके। किसी एक के पास हमारे सामूहिक भविष्‍य और साझा लक्ष्‍य की कुंजी नहीं हो सकती है।’ बता दें कि AI के डेवलपमेंट के साथ ही कई तरह की आशंकाएं भी गहराने लगी हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वर्कफोर्स में इसका दखल बढ़ेगा और बड़ी तादाद में नौकरियां जाएंगी। पीएम मोदी ने इन्‍हीं आशंकाओं को दूर करने का प्रयास‍ किया।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *