देवरिया। गुरुवार को पीएम मोदी ने पैरा ओलंपिक के पदक विजेताओं से मुलाकात की। उन्होंने ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धी के लिए बधाई दी। ये मुलाकात पीएम आवास पर ही हुई। आपको बता दें, पेरिस में हुए पैराओलंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल जीते हैं। जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
नवदीप के साथ वीडियो वायरल
जैवलीन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नवदीप और पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नवदीप ने पीएम मोदी को कैप पहनानी चाही तो पीएम मोदी नीचे बैठ गए फिर नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई। नवदीप की हाईट कम है। नीचे बैठकर पीएम ने कहा- “अब आपको लग रहा है ना आप मुझसे बड़े हैं।”
नवदीप के वायरल वीडियों का भी किया जिक्र
नवदीप के जैवलीन थ्रो के समय का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नवदीप भाला फेंकने के बाद काफी गुस्से में नजर आए थे। पीएम मोदी ने मजाक में कहा-“कि अब लोग तुमसे डरते होंगे, तुमने अपना वीडियो देखा लोग क्या कह रहे हैं।”
पीएम के सहज व्यवहार की हो रही चर्चा
नवदीप के साथ पीएम ने बड़ी ही सहजता से बातचीत की। उन्होंने नवदीप की शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया। नवदीप लैफ्टी हैं इस पर पीएम ने कहा- “तुम भी मेरी तरह हो”। क्योंकि नवदीप की हाइट कम है इसलिए पीएम खुद नीचे बैठ गए और फिर कैप पहना। एक प्रधानमंत्री होने के नाते उनके इस सहज व्यवहार की तारीफ भी हो रही है और वीडियो वायरल भी रहा है।