देवरिया न्यूज़

पीएम मोदी के नाम नया रिकॉर्ड, 2 करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले नेता बने

देवरिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल ने व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में भारत ही नहीं, दुनिया के दूसरे नेताओं के यूट्यूब चैनलों को भी पीछे करते हुए नंबर एक पर पहुंच गया है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।

2 करोड़ से ज्यादा हुए सब्सक्राइबर
पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं। यह आंकड़ा आज तक किसी भी नेता के यू ट्यूब चैनल ने पार नहीं किया है। पीएम मोदी के सब्सक्राइबर्स में राजनीति से जुड़े लोगों से लेकर, आम जनता और दूसरे देशों में रहने वाले भी व्यूवर हैं। उनके चैनल में जैसे ही कोई वीडियो अपलोड होता है मिनटों में उसे लाखों व्यू मिल जाते हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में पीएम मोदी के नाम सबसे लोकप्रिय नेता का भी खिताब जुड़ा था। 2 करोड़ सब्सक्राइबर तक पहुंचने वाले पीएम पूरी दुनिया के पहले नेता हैं।

पीएम मोदी के बाद हैं इन नेताओं का नंबर
पीएम मोदी के बाद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनोरा का का नाम आता है। उनके यू ट्यूब चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वहीं देश की बात की जाए तो पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी के चैनल में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। राहुल के चैनल में 2023 में 22.5 लाख सब्सक्राइबर हुए हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *