देवरिया न्यूज़

: :

पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के मॉरीशस दौरे पर थे। मॉरीशस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। मॉरीशस ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” प्रदान किया। अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष सम्मान के तौर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल व उनकी पत्नी वृंदा गोखुल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को  ओसीआई कार्ड यानी “ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया कार्ड” सौंपा।

सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं पीएम मोदी

आपको बता दें मॉरीशस के इस सर्वोच्च सम्मान को पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारतीय हैं। इससे पहले किसी भारतीय को इस सम्मान से नहीं नवाजा गया है। पीएम को यह सम्मान मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। मोदी यह सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं।

पीएम मोदी ने ट्विट कर आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी ने मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर ट्विट कर इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और लिखा-

 “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हूं, और वह भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर।”

पीएम ने कुंभ का जल भेंट किया

पीएम मोदी भारत से खास तौर पर कुंभ का जल लेकर मॉरीशस गए थे। ये जल उन्होंने राष्ट्रपति गोखुल को पीतल व तांबे के बर्तन में भरकर भेंट किया। इसके अलावा उन्हें उपहार में बिहार का सुपरफूड मखाना और राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी को सादेली शिल्पकला के बॉक्स में में बनारसी रेशमी साड़ी उपहार स्वरूप दिया। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत ‘सर शिवसागर रामगुलाम बाटनिकल गार्डन’ में बेल का एक पौधा लगाया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *