देवरिया । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।
इस बैठक के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है। आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमने तय किया कि सभी पार्टियां एकजुट और एक होकर आगामी चुनाव लड़ेंगी। हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है, हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे।
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार को ही विपक्ष के कई और नेताओं से मिल सकते हैं। नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में लगे हैं। इससे पहले नीतीश कुमार ने फरवरी महीने में इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस के अलावा अन्य सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा 100 सीटों से कम पर पर ही जीत हासिल कर सकेगी। अब आगे देखना कि विपक्षी एकता कहां तक सफल हो पाती है।