देवरिया न्यूज़

25 लाख दियों से जगमगाई काशी, नमो घाट की मिली सौगात

देवरिया। काशी में गंगा के किनारे स्थित 84 घाटों पर देव दीपावली अब न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में खास पर्व बन गया है। काशी में देव दिवाली के अवसर पर 25 लाख दियों से घाट जगमगा गए। जनपद में भी यह पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मार्कंडेय घाट से लेकर शूलटंकेश्वर घाट तक दीप जलाकर और आरती कर देवताओं का स्वागत किया गया। काशी की देव दिवाली देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटकों का सैलाब काशी में उमड़ पड़ा था।

नमो घाट का हुआ लोकार्पण
देव दिवाली पर काशी को नमो घाट की सौगात भी मिली। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य नमो घाट का लोकार्पण किया। हर-हर महादेव के जयघोष, डमरू वादन और शंखनाद के बीच शिलापट्ट का अनावरण कर नमो घाट जनता को समर्पित किया गया।

आतिशबाजी और महाआरती का आयोजन
देव दीपावली का पहला दीप नमो घाट पर उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जलाया। इसके बाद घाट पर शानदार आतिशबाजी हुई। सभी गणमान्य लोग क्रूज़ पर सवार होकर मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान पर्यटकों ने भी अपने बीच सीएम योगी और अन्य अतिथियों को देखकर खुशी जताई और हर-हर महादेव व जय श्रीराम के नारों से उनका स्वागत किया। सीएम ने क्रूज से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।

काशी को वैश्विक पहचान मिली है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- “पिछले 10 वर्षों में काशी के बदलते स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा कि काशीवासियों ने नए भारत के साथ काशी के नए कलेवर का अनुभव किया है। काशी को विकास और विरासत के संगम के रूप में एक नई वैश्विक पहचान मिली है, जिसका काशीवासियों ने अपनी आंखों से साक्षात्कार किया है। यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई गति मिली है और अनेक कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश का पहला वाटर वे जो हल्दिया तक जाता है, यहीं से शुरू होता है। सीएम योगी ने बताया कि काशी में 700 से अधिक नावें सीएनजी इंधन से संचालित होती हैं, जिससे प्रदूषण कम हुआ है।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *