देवरिया । सलेमपुर तहसील के नायब तहसीलदार व प्राचीन इतिहास विषय में गोरखपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉक्टर भागीरथी सिंह और खुशबू का विवाह मंगलवार को सलेमपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में संपन्न हुआ।
एक अधिकारी के पद पर रहते हुए उन्होंने बिना किसी दहेज के और सादगी के साथ विवाह करके आज के दौर के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। विवाह के इस अवसर पर डॉक्टर भागीरथी सिंह के माता यशोदा, उनके पिता श्रीकांत एवं खुशबू की माता सुब्रता देवी और भाई पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत भी उपस्थित थे। इसके लिए यह दंपति संपूर्ण प्रबुद्ध समाज की ओर से बधाई का पात्र है।

स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार, देवरिया के हिंदी प्रवक्ता डॉ चतुरानन ओझा ने डॉक्टर भागीरथी को इस विवाह के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भागीरथी सिंह ने उच्च शिक्षित होने की मर्यादा का निर्वाह किया है। आज जब दहेज प्रथा और जाति, धर्म की बंदिशों , कुप्रथाओं ,अंधविश्वासों का बोलबाला बना हुआ है, ऐसे में उन्होंने जाति बंधन तोड़ कर विवाह करते हुए एक मिसाल पेश किया है। इसके लिए भागीरथी सिंह और खुशबू को बहुत-बहुत बधाई।