देवरिया न्यूज़

काशी में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का फैशन शो, बनारसी कपड़ों को प्रमोट करेंग बड़े स्टार्स

देवरिया। धर्म नगरी काशी का लगातार विकास हो रहा है। दुनिया काशी को हथकरघा और शिल्प के लिए भी जानेगी। यहां बुनकर शिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय ‘धरोहर काशी की’ और फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान काशी के घाटों पर बड़े फैशन शो का योजन किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन “इंडियन मॉइनॉरिटी फाउंडेशन” की तरफ से किया जा रहा है। कार्यक्रम में बुनकर समुदाय की ऐसी बड़ी हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने आज भी सदियों पुरानी इस कला को संजोकर रखने में अपना विशेष योगदान दिया है।


13 और 14 अप्रैल को होगा कार्यक्रम
काशी के घाट पर होने वाला यह आयोजन 13 और 14 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 14 अप्रैल को नमो घाट पर फैशन शो का आयोजन करेंगे जिसमें वे प्रदेश के बुनकर समुदाय के द्वारा तैयार किए गए बनारसी और रेशमी कपड़ों का प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं इस फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता रणवीर सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही कलाकार बनारसी हथकरघा और शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए बनारसी कपड़ों में रैंपवॉक करने वाले हैं। आपको बता दें यह फैशन शो इंटरनेशल लेवल का होने जा रहा है।


20 देशों के राजदूत होंगे शामिल
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान 13 अप्रैल को 20 देशों के राजदूत काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन और गंगा आरती में शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में 10 वर्षों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास को दिखाया जाएगा। सभी राजदूत 13 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और नाव से काशी के प्रसिद्ध घाटों में घूमेंगे। इसके साथ ही कथाओं और परंपराओं को भी जानेंगे। यह पूरा कार्यक्रम पीएम मोदी की ‘विकास भी, विरासत भी’ से प्रेरित है जिसमें सरकार भारत की समृद्ध, पुरानी विरासत को फिर से जीवंत और सुंदर बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है।

भोजपुरी गीतों का भी ले सकेंगे आनंद
फैशन शो के अलावा इस आयोजन में भोजपुरी गायक, अभिनेता और नेता रवि किशन भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। साथ ही प्रदर्शनी भी आयोजन होगा जिसमें लोकल हस्त शिल्प और बुनकर कला की चीजों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह पूरी कोशिश वोकल फॉर लोकल की भावना को साथ लिए होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बनारसी कला और हस्त शिल्फ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *