देवरिया। प्रयागराज महाकुंभ (mahakumbh 2025)जहां 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच विशाल जन समुदाय एक जगह पर जमा होने वाले हैं। ऐसे में कुंभ में आने वाले श्रद्धालु और संत महात्माओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ (mahakumbh 2025)की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में सेना के कई स्पेशल फोर्स को तैनात करने का फैसला लिया है।
सेना के कई फोर्स करेंगे सुरक्षा
कुंभ (mahakumbh 2025)की सुरक्षा के लिए एनएसजी, एटीएस, पैरामिलिट्री के साथ ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। मेला क्षेत्र में 200 जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्पेशल फोर्स महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, VIP लोगों, सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करेगी। प्रदेश में एयरपोर्ट, अदालतों, मेट्रो रेल की सुरक्षा भी स्पेशल फोर्स ही कर रही है। आपको बता दें प्रदेश में SSF यानी स्पेशल सुरक्षा फोर्स की प्रदेश में कुल छह बटालियन हैं।
अखाड़ा क्षेत्र में भी तैनात होगी SSF
SSF को(mahakumbh 2025) मेला क्षेत्र के विशेष जगहों की सुरक्षा का जिम्मा दिया जा रहा है। 200 जवान मेले में तैनात रहेंगे वहीं नागवासुकि मंदिर के पास टीम कैंप करेगी। अखाड़ा क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ के जवानों के जिम्मे हो सकती है।
क्यों खास हैं SSF के जवान ?
कुंभी की सुरक्षा में लगने वाले SSF के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे। स्पेशल फोर्स के जवानों ने कठिन कमांडो ट्रेनिंग भी पूरी की होती है। इस फोर्स में आने वाले जवानों को नौ महीने का प्रशिक्षण दिया गया है जिनमें से तीन महीने विशेष प्रशिक्षण के हैं। जवानों को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल, स्नाइपर, एंटी सबाटोज चेक की भी कड़ी ट्रेनिंग जाती है।
अभी खास जगहों की कर रहे सुरक्षा
आपको बता दें वर्तमान में SSF के जवान प्रदेश के 3 एयरपोर्ट, कोर्ट और मेट्रो की सुरक्षा संभाल रहे हैं। SSF के हाथों ही प्रदेश के कई संवेदनशील जगहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। लखनऊ एयरपोर्ट, गोरखपुर एयरपोर्ट और प्रयागराज एयरपोर्ट में SSF जवान तैनात हैं। कानपुर कोर्ट के साथ ही लखनऊ मेट्रो और कानपुर मेट्रो की सुरक्षा में भी SSF के जवानों को ही तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/during-maha-kumbh-medicines-will-be-available-at-railway-stations-at-80-discount/