देवरिया न्यूज़

: :

Mahakumbh 2025: AI चैटबॉट से मिलेगी कुंभ की सभी जानकारी

देवरिया। महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला होने वाला है। प्रदेश की सरकार इसकी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। महाकुंभ को  दिव्य, भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार कुंभ को डिजिटल भी बना रही है। इस बार कुंभ में कई ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो दूर से आने वाले कुंभ श्रद्धालुओं को सभी तरह की जानकारी मिलेगी और उन्हेें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

AI चैटबॉट से मिलेगी सभी जानकारी 

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ सहायता एफ लॉन्च किया है। इस महापर्व में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इस एप से हर तरह की मदद मिलेगी। इसके लिए AI तकनीक से ‘कुम्भ सहायक ऐप’ को बनाया गया है । इस ऐप से श्रद्धालुओं को महाकुंभ के इतिहास, परंपरा, स्नान घाटों, एवं शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों समेत वो सभी जानकारियां मिलेंगी जो उनके काम आएगी।

इस तरह करें इस्तेमाल 

ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले महाकुंभ चैटबॉट के लिंक chatbot.kumbh.up.gov.in पर क्लिक करें। यहां अपने मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर अपनी भाषा का चयन कर लें। अब आब AI चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। 

कोड से मिलेगी सभी जानकारी

कुंभ में चारों तरफ बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स में क्यू आर कोड दिए गए हैं। ये कोड साधारण कोड नहीं हैं। इन कोड को चार अलग-अलग रंग दिए गए हैं। इन्हें स्कैन कर कोई भी श्रद्धालु अपने कुंभ टूर का वर्चुअल दौरा कर सकते हैं। हर रंग के क्यू आर कोड में अलग तरह की जानकारी दी गई है। जिन्हें स्कैन करते ही सबकुछ आपको अपने मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगा।

लाल स्कैनर देगा इमरजेंसी सेवाएं

कुंभ में लगाए गए लाल स्कैनर से श्रद्धालुओं को कुंभ में इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी मिलेगी। इसमें आपके आस-पास समेत पूरे जिले के स्थाई और अस्थाई अस्पतालों के एड्रेस, डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर मिल जाएंगे । आपात स्थिति में डॉक्टरों से संपर्क कर उनसे सलाह ली जा सकती है।

क्या बताएगा हरा कोड?

हरे स्कैनर को स्कैन करने से कुंभ की सुरक्षा में लगी पुलिस और कुछ पुलिस अफसरों के मोबाइल नंबर दिखाई देंगे। ये मोबाइल नंबर 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेंगे। सहायता के लिए कोई भी नंबर पर फोन कर सकता है।

नीला क्यू आर कोड

नीला कोड प्रयागराज के सभी होटल और ठहरने की जगह की जानकारी देगा। जो पहली बार प्रयागराज आ रहे हैं उन्हें अपने रुकने की व्यवस्था के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीला कोड स्कैन करके उन्हें ठहरने और खाने पीने से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

सरकार की जानकारी देगा भूरा कोड

बोर्ड पर एक भूरा क्यू आर कोड भी दिया गया है। इस कोड को स्कैन करते ही ये आपको सीधे यूपी सरकार की वेबसाइट पर ले जाएगा। यहां सरकारी से जुड़ी सभी जानकारी और उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *