देवरिया न्यूज़

मासिक दुर्गाष्टमी कल, भक्तों की मनोकामनाएं होती है पूरी

देवरिया : हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी पड़ती है और आषाढ़ माह में दुर्गाष्टमी का पर्व सात जुलाई दिन गुरूवार को पड़ रहा है। मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है। मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद लेने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है। इसके अलावा मां दुर्गा कि पूजा- अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।

मासिक दुर्गाष्टमी की शुभ मुहूर्त-

आषाढ़, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ – 06 जुलाई शाम 07 बजकर 48 मिनट पर

आषाढ़, शुक्ल अष्टमी समाप्त – 07 जुलाई शाम 7 बजकर 28 मिनट पर

मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा- विधि:

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर लें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर लें। साथ ही मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें। मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं। धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

लाल चुनरी
लाल वस्त्र
मौली
श्रृंगार का सामान
दीपक
घी/ तेल
धूप
नारियल
साफ चावल
कुमकुम
फूल
देवी की प्रतिमा या फोटो
पान
सुपारी
लौंग
इलायची
बताशे या मिसरी
कपूर
फल-मिठाई
कलावा

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *