देवरिया । आईपीएल 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह ध्रुव जुरेल है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले ने ध्रुव ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी को हैरानी में डाल दिया। हालांकि राजस्थान पांच रन से हार गया, लेकिन ध्रुव ने अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन जड़े थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स एक वक्त 15 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट खोकर हार की कगार पर खड़ी थी। राजस्थान को यहां से जीत के लिए 30 गेंद पर 74 रन की जरूरत थी जो असंभव नजर आ रही थी। फिर ध्रुव जुरेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर 27 गेंद पर 62 रन की साझेदारी कर पंजाब से मैच लगभग छीन लिया था, हालांकि हेटमायर के रन आउट होने के बाद यह मैच राजस्थान के हाथ से फिसल गया।

राजस्थान को मिल गया फिनिशर
ध्रुव जुरेल ने यहां 15 गेंद पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका पहला आईपीएल मैच था। युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा गया था। उन्होंने यहां वाकई इम्पैक्ट पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया। उनकी एंट्री से राजस्थान कैंप भी बेहद खुश होगा, क्योंकि उन्हें एक और विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो फिनिशर का काम निभा सकता है।

कौन हैं ध्रुव जुरेल?
22 साल के ध्रुव जुरेल ताज नगरी आगरा, उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं। उनको बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव रहा है। करियर की शुरुआत में ध्रुव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी। ऐसे में उन्होंने विकेटकीपिंग में हाथ आजमाया और इस रोल में उन्होंने सभी को प्रभावित किया। इसी बीच उन्होंने घर में क्रिकेट किट की मांग की। आर्मी से रिटायर पिता चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने, लेकिन ध्रुव पर क्रिकेट का जुनून था। ऐसे में उनकी मां ने सोने की चेन बेचकर बेटे को किट दिलाई।

भारत के लिए भी खेल चुके हैं ध्रुव
क्रिकेट में ध्रुव की रुचि और प्रतिभा देखकर पिता भी उनका समर्थन करने लगे। इसके बाद ध्रुव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 2020 में देश की अंडर-19 टीम में चुने गए और उपकप्तान भी बनाए गए। उनकी टीम विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई, लेकिन ध्रुव ने अपनी कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप जीता। घरेलू क्रिकेट में ध्रुव उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अबतक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 की औसत से 587 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव को 2022 में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था और फिर उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें 2023 में रिटेन किया।
पिता से मिला है आक्रामक तेवर
ध्रुव जुरेल के पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है जो एक रिटायर्ड फौजी हैं। वे 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध शामिल थे और पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे। वही तेवर ध्रुव में आ गए हैं, जो उनके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी अच्छा है।