देवरिया। बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ महल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है। कियारा ने मंगलवार की रात बेटी को जन्म दिया है। बेटी का जन्म मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। कपल ने ये खुशखबरी अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस के साथ शेयर की।

फरवरी में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
सिद्धार्थ और कियारा ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। कियारा-सिद्धार्थ ने साल 2023 में शादी की थी और शादी के 2 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही कपल को बॉलीवुड के साथ ही फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है और कियारा और उनकी बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
सिद्धार्थ ने किया भावुक पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म की खुशखबरी अपने इंस्टा अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा- “ Our hearts are full and our word forever changed, We are blessed with a baby girl”… Kiara and Sidharth