देवरिया न्यूज़

: :

इस दिग्गज क्रिकेटर का दावा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी पारी में हासिल की। रूट के अब 118 टेस्ट में 10015 रन हो गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक भी 161 टेस्टों में 12472 रनों के साथ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रूट ने 31 साल और 157 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि उनके पूर्व कप्तान कुक ने भी इतने ही साल और इतने ही दिनों में 2016 में यह कीर्तिमान बनाया था।

इतने कम उम्र में 10 हजार रन के आंकड़े को छूने के बाद अब यह उम्मीद की जाने लगी है कि रूट दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। तेंदुलकर ने 15921 रनों के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब तक कोई भी बल्लेबाज सचिन के रनों तक नहीं पहुंच पाया है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर को लगता है कि रूट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं। टेलर ने कहा कि रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और साथ ही मैंने उन्हें पिछले 18 महीनों से दो साल तक बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह अपने करियर के टॉप पर हैं, इसलिए अगर वह फिट रहते हैं तो उनके लिए 15,000 या उससे ज्यादा रन बनाना आसान है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

  1. सचिन तेंदुलकर- 15921
  2. रिकी पोंटिंग- 13378
  3. जैक्स कालिस- 13289
  4. राहुल द्रविड़- 13288
  5. एलिस्टर कुक- 12472
  6. कुमार संगकारा- 12400
  7. ब्रायन लारा- 11953
  8. शिवनारायण चंद्रपाल- 11867
  9. महेला जयवर्धने- 11814
  10. ए लन बॉर्डर- 11174
  11. स्टीव वॉ- 10927
  12. सुनील गावस्कर- 10122
  13. युनूस खान- 10099
  14. जो रूट- 10015

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *