देवरिया न्यूज़

: :

कोहली और स्टीव स्मिथ के लिए खतरा बने जो रूट, तोड़ा सुनील गावस्कर और यूनिस खान का रिकॉर्ड

देवरिया : जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में बैक टू बैक शतक जड़ टीम की स्थिति मजबूत कर दी है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 553 रनों के जवाब में 5 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। मैच में रूट ने टेस्ट करियर का 27वां शतक 116 गेंद में पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने पर 163 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में 115 रन की नाबाद पारी खेलेकर इंग्लैंड की पहले टेस्ट में जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

रूट बने कोहली-स्मिथ के लिए खतरा

इस टेस्ट से पहले विराट कोहली और स्टीव स्मिथ 27-27 टेस्ट शतकों के साथ टॉप पर थे, मगर अब रूट ने इस शतक के साथ उनकी बराबरी कर ली है। 119वें मुकाबले में रूट का यह 27वां शतक है। रूट की फॉर्म को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी सीरीज में कोहली और स्मिथ को पछाड़ सकते हैं।

यूनिस खान और सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

लॉर्डस में शतक जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने जो रूट ने नॉटिंघम में खेली अपनी शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान के यूनिस खान और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया।

12वें पायदान पर काबिज हुए रूट

रूट अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्टीव वॉ के बाद 12वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। यूनिस खान ने अपने टेस्ट करियर में 118 मैच में 10,099 रन बनाए थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट के पहले दस हजारी सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट में 10,122 रन बनाए थे। जो रूट के नाम 119* टेस्ट की 219 पारियों में 50.38 के औसत के साथ कुल 10,178* रन हो गए हैं। रूट से ऊपर 11वें पायदान पर काबिज स्टीव वॉ ने 168 टेस्ट में 10,927 रन बनाए थे। इस आंकड़े को पार करने में रूट को फिलहाल वक्त लगेगा।

रूट ने 2021 से ठोके 10 शतक

1 जनवरी 2021 के बाद से जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक ठोक चुके हैं। फैब 4 में शामिल खिलाड़ियों द्वारा यह इन दो सालों में ठोकी गई सबसे ज्यादा सेंचुरी है। रूट ने इस दौरान दो दोहरे शतक भी लगाए वहीं 6 बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *