देवरिया न्यूज़

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन आज, अपने जन्मदिन पर देश को दिया ये तोहफा

आज यानी 17 सितंबर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर पूरे देशभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। इस अवसर पर आम जनता भी अपने प्रिय प्रधानमंत्री को बधाई संदेश दे सकती है। दरअसल आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को ‘नमो’ ऐप पर ‘सेवा पखवाड़ा’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत 6 कार्यक्रम को शामिल किया है, जिनमें देशवासी भाग ले सकते हैं। इसके जरिए सभी नागरिक पीएम मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं। यह अभियान 17 सितंबर को शुरू किया गया और गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
देश में प्रधानमंत्री के पद पर बहुत से लोग बैठे लेकिन कुछ ऐसी हस्तियां भी आई जिन्हें देश की जनता ने अलग ही प्यार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्ही में से एक हैं। बात अगर राजनीति की करें तो पार्टी और नेताओं को पसंद करने वाले भी होते हैं और नापसंद करने वाले भी। लेकिन अगर राजनीति से परे हटकर व्यक्तित्व की बात की जाए तो शायद मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जो दूसरी पार्टी के लोगों को भी पसंद होंगे। भले ही राजनीति और राजनीतिक दांवपेंच उन्हें खुलकर यह स्वीकारने की इजाजत ना देते हों। हाल ही में आयोजित G-20 समिट में भी पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत के नाम का डंका बजाया। इतने बड़े पैमाने पर भव्य और सफल आयोजन का करना भी अपने आप में एक उपलब्धि है, जिसे पीएम मोदी ने अपने नाम कर लिया है।


भारत की जनता मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण
नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जो किसी ना किसी तरह से खुद को जनता से जोड़ कर रखते हैं। जनता प्रत्यक्ष रूप से उनसे मिल नहीं पाती लेकिन, उनकी बातों को, उनके आग्रह को हर बार जनता ने सिर आंखों पर रखा है। बात चाहे कोविड के दौरान एक साथ थाली बजाने की हो, खुद को महीनों लॉकडाउन की हो, कोविड वैक्सिनेशन की हो या फिर आजादी के अमृत महोत्सव में “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने की हो। मोदी का एक संदेश और जनता हर बार एक सुर में उस आदेश को मानने को तैयार रही है।

प्रोटोकॉल तोड़ने वाले अनुशासन प्रिय मोदी
प्रधानमंत्री अपने जीवन में कड़े अनुशासन से रहते हैं लेकिन उन्होंने कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा है। कभी जनता से रूबरू होने के लिए तो कभी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए तो कभी और किसी अच्छे उद्देश्य से। बीते स्वतंत्रता दिवस के अवस पर अपना संबोधन खत्म कर मोदी सीधे बच्चों के पास पहुंच गए जो अपना स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे। बच्चे भी देश के प्रधानमंत्री को इतने सहज तरीके से खुद से मिलते देख काफी उत्साहित हो गए थे।

मां की तस्वीर देख तोड़ा था प्रोटोकॉल
प्रधानमंत्री एक अच्छे नेता, अच्छे नागरिक होने के साथ एक बहुत अच्छे बेटे रहे। अक्सर उनकी मां से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर सामने आते रहती थी। कुछ भी बड़ा काम करने से पहले उनकी कोशिश रहती है कि वो पहले मां का आशीर्वाद लें। एक बार वो शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हुए थे। तभी भीड़ में उन्हे एक लड़की दिखी जिसके पास प्रधानमंत्री की मां की पेंसिल से बनी तस्वीर थी। जैसे ही मोदी की नजर उस तस्वीर पर पड़ी उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर लड़की से वो तस्वीर ली और उसका धन्यवाद किया।

स्वच्छता का हर स्थिति में रखते हैं ध्यान
ये बात तो हर किसी को माननी होगी कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत में स्वच्छता को लेकर काफी सुधार आया है। स्वच्छ भारत अभियान का असर बड़े शहरों से लेकर गांव की गलियों में भी देखने को मिलता है। एक बार मोदी किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हुए थे जहां अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आई महिला अधिकारी ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया और उसमें से कुछ हिस्सा जमीन पर गिर गया। मोदी ने बिना किसी की परवाह किए झुक कर गुलदस्ते का वो हिस्सा उठाया और अपने साथ के सहयोगियों को दे दिया।

बुलेट प्रूफ शिल्ड के बिना ही दिया भाषण
देश में पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए सभी ने जब लाल किले से भाषण दिया तब उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्ंहे बुलेट प्रूफ शील्ड में खड़े होकर भाषण देना होता था। लेकिन 2014 से प्रधानमंत्री मोदी ने इस परंपरा को बदल दिया और वो खुले में ही खड़े होकर देश को संबोधित करते हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें शेर कहना शुरू कर दिया था।

देश ही नहीं विदेशों में भी हैं लोकप्रिय
प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में हुए मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने लिस्ट जारी की है। इसमें हुई ग्लोबल रेटिंग सर्वे के अनुसार मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे शीर्ष पर हैं। इस सर्वे में पीएम मोदी को 71 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला है।

कई देशों से बनाए दोस्ताना रिश्ते
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के कई देशों से अच्छे रिश्ते बने हैं। मोदी सरकार में विदेश नीति पर काफी ध्यान दिया जिसका परिणाम हमेशा सकारात्मक ही रहा। जापान, अमेरिका, रूस, यूएई, फ्रांस ये उन देशों के नाम हैं जो अपने आप में काफी ताकतवर होने के साथ-साथ भारत के काफी अच्छे मित्र भी बन गए हैं।

विपक्ष के नेताओं से भी अच्छे संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनेता हैं जिनके विपक्ष के कुछ नेताओं से भी अच्छे संबंध रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण पूरे देश ने देखा जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए थे, उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वहीं गुलाम नबी आजाद भी काफी भावुक थे उन्होंने कहा था “सदन में विपक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री से की बार तीखी बहस हुई लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी उसे व्यक्तिगत नहीं लिया”।

हर साल जन्मदिन पर करते हैं कुछ खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर हर साल कुछ ना कुछ खास करते हैं। जन्मदिन पर भी वो अपने लिए नहीं बल्कि देश या देश की जनता के लिए ही कुछ ना कुछ खास करते हैं। आइए देखते हैं उन्होंने अपने जन्मदिन पर क्या-क्या खास किया।

2015 में प्रधानमंत्री ने 1965 के भारत पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती को चिन्हित करने के लिए एक सैन्य प्रदर्शनी शौर्यांजलि का दौरा किया था।

2016 के जन्मदिन पर उन्होंने गुजरात के नवसारी में दाहोद जिले के सूखे इलाकों में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और वहां के आदिवासियों के साथ समय बिताया था।

2017 में अपने जन्मदिन पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया था।

2018 के अपने जन्मदिन पर मोदी ने काशी विश्वनाथ की पूजा की थी फिर वहां के एक स्कूल में जाकर वहां के बच्चों के साथ समय बिताया था।

2019 में उन्होंने सरदार सरोवर बांध का दौरा किया और बांध की स्थिति का जायजा लिया था।

2020 वो साल था जब देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था उस साल मोदी ने अपने जन्मदिन पर खुद कुछ खास नहीं किया लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया था जिसके तहत कोरोना के दौरान जरूरत मंद लोगों की मदद करने का अभियान चलाया गया था।

2021 में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जनता ने उन्हें तोहफा दिया था। इस दिन एक ही दिन में सबसे ज्यादा ढाई करोड़ लोगों ने कोविड की वैक्सिन ली थी जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि “टीककारण की हर संख्या पर भारतीय को गर्व है”

2022 में मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। साल 1952 में भारत से चीतों को विलुप्त मान लिया गया था ।

इस साल यानी 2023 में अपने जन्मदिन के पर पीएम मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन किया साथ ही विश्वकर्म योजना की भी शुरुआत भी की।

वहीं केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भव कार्यक्रम की भी शुरुआत हो हो रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वांछित लाभार्थियों को सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए। इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और लगभग 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया जाएगा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *