देवरिया न्यूज़

भारतीय मूल के थरमन शनमुगारत्नम सिंगापुर के नए राष्ट्रपति चुने गए, पीएम मोदी ने दी बधाई

देवरिया। सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन शनमुगारत्नम को नया राष्ट्रपति चुना गया है। राष्टपति चुनाव में तीन प्रत्याशीयों के बीच कांटे की टक्कर थी, जिसमें थरमन ने बाजी मारी, उन्हें 70.4% से ज्यादा वोट मिले हैं। सिंगापुर में एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद राष्ट्रपति चुनाव कराया गया इस वजह से वहां के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। थरमन ने एन. कोक सोंग और टेन किन लियान को मात दी।

इकोनॉमिस्ट हैं थरमन शनमुगारत्नम
भारतीय मूल के थरमन का जन्म सिंगापुर में ही हुआ है, वो 66 वर्ष के हैं और अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने पिछले महीने ही औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू किया था। सिंगापुर राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए तीन महत्वपूर्ण लोगों में एक थरमन शनमुगारत्नम का भी नाम था। वहां राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए कड़ी योग्यता परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है।

पीएम मोदी ने दी बधाई
थरमन शनमुगारत्नम के राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई दी और लिखा- “सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में चयन पर आपको हार्दिक बधाई। मैं भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं”।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *