देवरिया। केपटाउन में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। क्रिकेट के इतिहास में इससे कम समय में शायद ही कोई टेस्ट मैच खत्म हुआ होगा। इस मैच में और भी कई अजब वाकये हुए, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 55 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। पहली पारी में भारत का स्कोर 153 रनों पर 3 विकेट था इसके बाद बचे 6 बल्लेबाज एक रन भी नहीं जोड़ पाए और सभी शून्य पर आउट हुए। इस टेस्ट मैच के दौरान एक ही दिन में 23 विकेट गिरे । साउथ अफ्रिका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और मैच में जीत दर्ज की।

साउथ अफ्रिका में भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच
भारत-साउथ अफ्रिका टेस्ट मैच में इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने साउथ अफ्रिका में कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है। भारत ने केपटाउन में सातवां टेस्ट मैच खेला, इससे पहले हुए 6 टेस्ट में चार में हार का सामना करना पड़ा था और दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। यह दूसरा अवसर है जब दक्षिण अफ्रीका में भारत कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा है।
साउथ अफ्रिका की पारी
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर और भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दोनों टीमों की पहली पारी मैच के पहले दिन ही समाप्त हो गई थी। दूसरे दिन मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।
भारत की दूसरी पारी
भारत ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल 23 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल 11 गेंद पर 10 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली 11 गेंद पर 12 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर कायेल वेरेयेन के हाथों कैच थमा बैठे। रोहित शर्मा 17 रन पर और श्रेयस अय्यर चार रन पर नाबाद रहे और मैच को जीत के साथ खत्म किया।
फोटो सौजन्य- BCCI एक्स