देवरिया न्यूज़

भारत बनाम आयरलैंड टी-20 सीरीज, जानें कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

देवरिया : हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में 26 जून और 28 जून को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। भुवनेश्‍वर कुमार इस टीम के उप-कप्‍तान बनाए गए हैं। इस दौरे पर केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे। पंत और अय्यर इंग्‍लैंड में भारतीय टेस्‍ट टीम से जुड़े हैं। केएल राहुल चोट ग्रोइन की समस्‍या से जूझ रहे हैं और उनकी फिटनेस पर अपडेट नहीं मिली है।

इन तीनों की जगह सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी ने ली है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी, जो चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। वहीं संजू सैमसन पर भारतीय टीम ने एक बार फिर भरोसा जताया है, जिन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था। राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जिन्‍होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

कार्यक्रम
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। दोनों मुकाबले डबलिन में 26 जून और 28 जून को खेले जाएंगे। दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 9 बजे शुरू होंगे।

लाइव स्‍ट्रीमिंग
भारत और आयरलैंड के बीच दोनों टी20 इंटरनेशनल मैचों का लाइव प्रसारण सानी सिक्‍स और सोनी सिक्‍स एचडी पर होगा। इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इन मैचों की हर महत्‍वपूर्ण खबरें आपको टाइम्‍सनाउ नवभारत पर मिलेंगी।

दोनों टीमें
भारतीय टीम – हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्‍वर कुमार, इशान किशन, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्‍नोई।

आयरलैंड टीम – एंड्रयू बालबिर्नी, हैरी टेक्‍टर, जॉर्ज डॉकरेल, गारेथ डेलानी, पॉल स्‍टर्लिंग, कर्टिस कैंफर, स्‍टीफन डोहेनी, लोर्कन टकर, मार्क एडेर, कॉनर ओलफर्ट, जाशुआ लिटिल, एंडी मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी और क्रैग यंग।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *