देवरिया न्यूज़

: :

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी-20 में बुरी तरह रौंदा, सीरीज 2-2 से की बराबर

देवरिया : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 82 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारत ने दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फिफ्टी और फिर आवेश खान के 4 विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को राजकोट में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में 82 रन से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अफ्रीका की ओर से रैसी वान डर डसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। डिकॉक ने 14 और मार्को यानसेन ने 12 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से आवेश खान ने 4, युजवेंद्र चहल ने दो और हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत खराब शुरुआत से उबरते हुए दिनेश कार्तिक (55 रन) के अर्धशतक और उनकी हार्दिक पंड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी की बदौलत 169 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ (5) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। पंत और हार्दिक ने साझेदारी करने की कोशिश की। लेकिन कप्तान 23 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने पांड्या के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पांचवें विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की साझेदारी की। हार्दिक 46 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी को सर्वाधिक दो विकेट मिले। मार्को यानसेन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिच नॉर्ट्जे और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा और वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। जबकि रीजा हेंड्रिक्‍स को टीम से ड्रॉप किया गया है। इनकी जगह मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी और क्विंटन डी कॉक की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *