देवरिया न्यूज़

: :

Border Gavaskar Trophy: अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ, भारत ने लगातार चौथी बार जीती सीरीज

देवरिया । कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया, जो आखिरी सेशन तक गया, लेकिन ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय टीम ने इस सीरीज जीत के साथ एक बड़ा इतिहास रचा है, क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी है।

इस पूरी सीरीज में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और अच्छा प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इस सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों ने टॉप परफॉर्मेंस दी है।

अश्विन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट अपने नाम किए। अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जडेजा के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन ने 4 मैचों में 17.28 की औसत से 25 विकेट लिए और अपनी टीम को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में अक्षर पटेल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला था।

रविंद्र जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन

चोट के कारण कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज से टीम में वापसी की थी। मैदान पर उतरते ही जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत हासिल हुई थी, इन दोनों मैचों में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। जडेजा ने इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 18.86 की औसत से कुल 22 विकेट झटके और पाचं पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 135 रन भी बनाए।

उस्मान ख्वाजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए। उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 47.77 के औसत से कुल 333 रन बनाए। इस सीरीज में ख्वाजा ने 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी लगाए।

अक्षर ने बल्ले से किया कमाल

भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले से कमाल दिखाया है। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में अक्षर ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक बनाया। इस सीरीज में उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इस सीरीज में 88 की औसत से 264 रन बनाए और 3 विकेट भी अपने नाम किए। अक्षर ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था। इंदौर में अक्षर दोनों पारियों में नाबाद रहने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे।

नाथन लियोन ने की शानदार गेंदबाजी

नाथन लियोन इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इंदौर टेस्ट में तो लियोन ने अकेले दम पर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी। इस टेस्ट में लियोन ने कुल 11 विकेट हासिल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। लियोन ने 4 मैचों की 6 पारियों में 22.36 की औसत से कुल 22 विकेट अपने नाम किए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीती

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2023 अपने नाम कर टीम इंडिया ने एक ओर रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बन गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। फिर साल 2018 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज में हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर भारत ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *