देवरिया न्यूज़

Rakshabandhan 2024: छात्राओं ने जवानों के लिए बनाई ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर राखी

देवरिया। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को सलाम करते हुए, छात्राओं ने सीमा पर तैनात BSF के जवानों को विशेष रूप से तैयार की गई राखियां बांधकर सम्मानित किया। ये राखियां ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भी बनाई गई थी।

ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई 4 फीट की राखी

छात्राओं ने 4 फीट बड़ी राखी बनाई जो ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित थी। इसे छात्राओं ने BSF जवानों को समर्पित किया। राखी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्थान दिया गया था साथ ही बड़े अक्षरों में ऑपरेशन सिंदूर भी लिखा गया था। ये राखी आर एस पुरा बॉर्डर के जवानों को समर्पित किया गया। आर. एस. पुरा सेक्टर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुर्खियों में रहा। इसी सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को तबाह कर दुश्मन को करारा जवाब दिया था। इस अभियान के दौरान यहां भीषण गोलाबारी हुई, लेकिन हमारे जवानों ने साहस और रणनीति से पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

जवानों के लिए खास रहा यह पल

इस मौके पर जब छात्राएं अपने हाथों से बनाई राखी लेकर सीमा चौकी पर पहुंचीं तो यह पल जवानों के लिए भी खास बन गया। छात्राओं ने यह राखियां खास तौर पर उन वीर जवानों के लिए तैयार की थीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की रक्षा में अभूतपूर्व शौर्य दिखाया। घर से दूर तैनात इन सैनिकों के लिए यह पल बेहद भावुक और यादगार था, क्योंकि त्योहार के समय वे अपने परिवार के पास नहीं जा सकते। ऐसे में, सीमा पर बहनों के हाथों राखी बंधवाना उनके लिए खास अनुभव रहा।

“देश की सुरक्षा और ड्यूटी पहले”

जवानों ने राखी के लिए छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि हालांकि त्योहार पर घर की याद आती है, लेकिन BSF की ड्यूटी और देश की सुरक्षा उनके लिए सबसे पहले है। वहीं, छात्राओं ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते और रक्षा के वचन का त्योहार है, और जिस तरह जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरे देश की बहनों की रक्षा की, वह किसी भी भाई के प्रेम और समर्पण से कम नहीं है।उनका मानना था कि जहां उनके अपने भाई उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा करते हैं, वहीं ये जवान पूरे देश की सुरक्षा का दायित्व निभाते हैं, और इसीलिए उनके लिए यह राखी का बंधन और भी पवित्र है। यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है, बल्कि देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की मिसाल भी पेश करता है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *