देवरिया। मुंबई में हुए भारत-श्रीलंका के बीच मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 357 रन बनाया। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है और यह भारत की लगातार सातवीं जीत थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

कोहली-गिल ने की बेहतरीन साझेदारी
श्रीलंकाई टीम ने कप्तान रोहित शर्मा को दूसरी गेंद पर ही आउट कर दिया था। रोहित शर्मा सिर्फ 4 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उतरी गिल और कोहली की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी निभाई। गिल से भी शतक बनाने की उम्मीद थी, लेकिन मदुशंका ने उन्हें 92 रनों पर आउट कर दिया। विराट कोहली को भी मदुशंका ने 88 रनों में निसांका के हाथों कैच आउट कराया। विराट ने 94 गेंद में 11 चौके की मदद से 88 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 46 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। राहुल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा और स्कोर में 82 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा ने 24 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा रन आउट हुए। श्रीलंका की ओर से मदुशंका ने पांच विकेट लिए, जबकि चमीरा को एक विकेट मिला।

क्रीज पर नहीं टिका कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी
358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही कमजोर रही। पहली गेंद में ही पथुम निसांका आउट हो गए। इसके बाद सिराज ने अगले ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा को भी आउट कर दिया। कप्तान मेंडिस को भी सिराज ने जीरो रन पर आउट कर दिया। तीन रन पर चार विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज और असलांका ने श्रीलंका की पारी को कुछ संभालने की कोशिश की, लेकिन शमी के आते ही वो भी आउट हो गए। श्रीलंका के 5 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
फोटो सौजन्य- एक्स