देवरिया। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक के बाद एक खुशखबरी आ रही है। आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर टीम इंडिया ने जहां पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। सिर्फ टीम इंडिया की पुरुष टीम ही नहीं बल्की महिला क्रिकेट टीम भी इन दोनों छाई हुई है। इसी बीच एक और बड़ी खबर आई है कि टी20 विश्व कप के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब दिया है वहीं महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को ‘जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ चुना गया।
बुमराह ने एक भारतीय और एक अफगानी खिलाड़ी को पछाड़ा
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो खिलाड़ियों को पीछे करते हुए यह खिताब हासिल किय है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह को रैंकिग में पीछे किया है। वहीं मंधाना ने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विस्मी गुणारत्ने को पछाड़ते हुए यह रैंकिंग हासिल की है। । आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि पिछले महीने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये बुमराह ने जून के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता है।
टी-20 वर्ल्डकप में छाए रहे बुमराह
हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाज बुमराह छाए रहे। उन्होंने टी20 विश्व कप में 8.26 की औसत से विकेट चटकाए जबकि महज 4.17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए। मीडिया में आई बुमराह की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा- ‘‘मुझे जून के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी हो रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में कुछ यादगार सप्ताह बिताने के बाद मेरे लिए यह विशेष सम्मान है। एक टीम के तौर पर हमें जश्न मनाने के काफी मौके मिले और इस में योगदान देकर मुझे अच्छा लगा।”