देवरिया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब दुधावा टाइगर रिजर्व जाने के लिए पर्यटकों को हेलीकॉप्टर की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए लखनऊ से पलिया के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुका है। अब चार घंटे में पूरा होने वाला सफर 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।
अभी हफ्ते में 4 दिन चलेगी प्लेन
अभी यह हेलीकॉप्टर हफ्ते में 4 दिनों के लिए शुरु की गई है। इन चार दिनों में शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से चलाई जाएगी। सोमवार को हवाई सेवा के उद्घाटन के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम और लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब अधिकारियों की टीम 6 सीटर हेलीकॉप्टर में बैठकर पलिया पहुंचे।
क्या होगा हेलीकॉप्टर का किराया
यह हेलीकॉप्टर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के पलिया तक चलेगी। यहां तक का किराया पर पर्सन 5 हजार रुपए रखा गया है। यह एयरलाइंस पहले ही भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इन्दौर, खजुराहो, रीवा और सिंगरौली के बीच चॉपर का संचालन कर रही है। इस सुविधा के शुरु होने से प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
कहां करें बुकिंग ?
चार्टर सेवा के लिए 25 नवंबर से ही बुकिंग प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बुकिंग के लिए एयरलाइंस कंपनी की वेबसाइट www.flyola.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।