देवरिया न्यूज़

PM से मिले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, तिरंगा और मिशन पैच भेंट किया

देवरिया। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसएस जाने वाले वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये मुलाकात सोमवार शाम पीएम आवास पर ही हुई। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों और वहां किए गए प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शुभांशु ने पीएम को दी खास भेंट

पीएम मोदी ने शुभांशु को गले लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम ने कहा कि-  “शुभांशु की यह उपलब्धि न केवल देश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।” इस मुलाकात के दौरान शुभांशु ने पीएम को एक्सिओम-4 मिशन का पैच और वह भारतीय तिरंगा भेंट किया, जिसे वे अपने साथ आईएसएस लेकर गए थे। शुभांशु ने टैबलेट पर पीएम मोदी को अंतरिक्ष से खींची गई तस्वीरें भी दिखाईं।

पीएम से साझा की तस्वीरें

इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की और  लिखा- “शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

रविवार सुबह देश लौटे शुभांशु

शुभांशु मिशन से तो पहले ही लौट चुके थे लेकिन उनका भारत लौटना रविवार की सुबह हुआ। वतन वापसी पर उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच भव्य स्वागत हुआ। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो प्रमुख वी. नारायणन जैसी बड़ी हस्तियों के साथ उनकी पत्नी कामना और बेटा कियाश भी पहुंचे थे।

अंतरिक्ष में बिताए थे 18 दिन

शुभांशु ने अमेरिका में करीब एक साल का कठोर प्रशिक्षण लेने के बाद एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा बने, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। इस मिशन में उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री  अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू भी साथ थे। इस दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र पूरे किए। 15 जुलाई को वे धरती पर लौट आए। शुभांशु के साथ भारतीय वायु सेना के ही ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे, जिन्हें इस मिशन में बैकअप अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था।

संसद में होगी विशेष चर्चा

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव भी रखा। यह चर्चा शुभांशु की वापसी और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के भविष्य को लेकर होगी। चर्चा का विषय है  “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री और विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *