देवरिया न्यूज़

गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

देवरिया। भारत को नई मिस यूनिवर्स इंडिया मिल गई है। राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 कॉम्पिटिशन में यह खिताब अपने नाम किया। जब उनका नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे और चेहरे पर मेहनत से मिली जीत की चमक साफ झलक रही थी। अब मनिका साल के आखिर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गंगानगर से थाईलैंड तक का सफर

मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के छोटे से शहर गंगानगर में हुआ। बचपन से ही उनका सपना था कि वे ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतें। लेकिन इस रास्ते तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। गंगानगर से मनिका दिल्ली आई और यहीं से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। हालांकी छोटे शहर से होने की वजह से मॉडलिंग में करियर बनाना मनिका के लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद को साबित किया और आज ये मुकाम हासिल किया। 

2024 में भी जीता था खिताब

मनिका का सफर मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 तक पहुंचने से पहले ही खास बन गया था। पिछले साल उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज जीता था। यह जीत उनके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई। इस मुकाम के बाद उन्होंने खुद को और ज्यादा निखारने और अपने बचपन के सपने को पूरा करने की ठानी। उनका मानना है कि ब्यूटी क्वीन बनने के लिए सिर्फ सुंदर होना ही काफी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और हिम्मत का होना भी उतना ही जरूरी है।

कड़ी मेहनत से पाया ये मुकाम

मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने के लिए मनिका ने दिन-रात मेहनत की। उनकी ग्रूमिंग टीम ने उन्हें हर पहलू पर तैयार किया। सार्वजनिक मंच पर बोलने का तरीका, डाइट और फिटनेस, मेकअप, आत्मविश्वास के साथ बातचीत करना और प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों का सटीक जवाब देना हर छोटी-बड़ी बात पर काम किया गया।  मनिका ने याद किया कि कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी जब नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आते थे, तो निराशा होती थी। लेकिन माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग उन्हें कभी हार मानने नहीं देता था।

यादगार रहा जीत का पल

मंच पर जब विजेता के तौर पर उनका नाम लिया गया, तो भावनाओं से भरी मनिका ने कहा- “यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा। यह सिर्फ मेरा सपना नहीं था, बल्कि मेरे माता-पिता, टीचर्स, दोस्तों और परिवार का भी। मैं इस खिताब को उन सभी को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे हमेशा हिम्मत दी।”

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी मनिका

मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब मनिका विश्वकर्मा का अगला लक्ष्य है कि वह मिस यूनिवर्स वर्ल्ड 2025 में भारत के लिए ताज जीतकर लाएं। इस प्रतियोगिता में 130 से अधिक देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। मनिका का कहना है कि वह अपने देश को निराश नहीं करेंगी और मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से भारत का झंडा ऊंचा लहराएंगी। अब पूरा देश इस पल का इंतजार कर रहा है, जब मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड में मंच पर खड़ी होकर भारत का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *