देवरिया। अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya)में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की आज यानी 11 जनवरी को पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। सालों के इंतजार के बाद तैयार हुआ राम मंदिर और वहां राम लला की मूर्ति की स्थापना सनातनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन था। पहली वर्षगाठ पर अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya)में मंदिर को हजारों टन फूलों से सजाया गया है और कई तरह के धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं।

22 की जगह 11 को क्यों हो रहे आयोजन?
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी। लेकिन पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है। तारीख में रहे इस 10 के दिन के अंतर को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। इसका कारण है हिंदू तिथी। दरअसल राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Ayodhya)जिस दिन की गई थी उस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ की थी। तिथी के अनुसार 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी है इसलिए तिथी के अनुसार राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाठ आज मनाई जा रही है।
11 से 13 जनवरी होंगे कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या में 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक 3 दिनों के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा किया गया है। आयोजन में देश के कई बड़े संतों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती भी की गई। साथ ही भजन-किर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट ने दी कार्यक्रम की जानकारी
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वर्षगाठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपने एक्स पर ट्विट भी किया है उन्होंने लिखा- “राम राग सेवा का आयोजन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह भक्तिमय आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है, जो देशभर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों तथा भक्तों को एक साथ जोड़ता है।
श्री राम राग सेवा में प्रभु श्री रामलला सरकार की महिमा में भजनों, रागों और कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण दिव्य आनंद और भक्ति से भर जाएगा। इसका शुभारंभ भारत रत्न स्वर्गीय सुश्री लता मंगेशकर जी द्वारा रिकॉर्डेड उनकी अंतिम कंपोजिशन श्री राम स्तुति श्लोक की आदर स्वरूप प्रस्तुति से होगा।
यह शुभ अवसर ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ को चिह्नित करता है, जो प्रभु श्री रामलला सरकार के प्रति अद्भुत श्रद्धा और मंदिर की कोटि-कोटि श्रीराम भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भूमिका को दर्शाता है।”
मशहूर गायकों ने तैयार किया गीत
राम मंदिर तीर्थ् क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्टा की वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर को समर्फित एक गीत बनवाया है। तीर्थ क्षेत्र के एक्स अकाउंट पर गान का वीडियो भी पोस्ट किया गया है। पोस्ट में जानकारी देते हुए तीर्थ क्षेत्र ने लिखा कि –
“श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, प्रभु श्री रामलला को समर्पित एक विशेष गीत प्रस्तुत करने का गौरव प्राप्त कर रहा है। टाइम्स म्यूजिक के सहयोग से निर्मित यह भक्ति रचना, श्री यतीन्द्र मिश्र द्वारा रचित है, तथा लब्धप्रतिष्ठित गायकों अनुराधा पौडवाल, हरिहरन, मालिनी अवस्थी, शंकर महादेवन और सोनू निगम की मधुर वाणी में जीवंत हुई है।
यह गीत पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ अवसर पर भव्य श्री राम मंदिर में जारी किया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने इस दिव्य प्रस्तुति को संभव बनाया।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई देते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा – “अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”
राम लला का रूप धर कर आई बच्ची
अयोध्या में (Ram Mandir Ayodhya) राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में राम लला की प्रतिमा की तरह रूप धर कर आई एक बच्ची सबका ध्यान खींच रही है। बच्ची ने अपने पूरे शरीर को राम लला की मूर्ति के ही रंग में रंगा हुआ था। साथ ही आभूषण और मुकुट भी हुबहू उसी तरह पहन हउआ था। यह बच्ची महाराष्ट्र से आई वेदिका है जो सिर्फ 9 साल की है। बच्ची ने की तरह के मंत्रों का भी उच्चारण किया । जिसने भी उस बच्ची को देखा उसके साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक ना सका। बच्ची की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/importance-of-nagvasuki-temple-in-prayagraj-in-kumbh-2025/
फोटो, सौजन्य- राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट x अकाउंट