देवरिया न्यूज़

अयोध्या से दिल्ली चलेगी देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या होगा खास

देवरिया। देश को पहली अमृत भारत ट्रेन जल्द ही मिलने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री इस ट्रेन को अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। इस ट्रेन को वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगेंगे, दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा। एक इंजन ट्रेन को खींचेगा और दूसरा पीछे से इंजन को धक्का देगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर अमृत भारत ट्रेन का निरीक्षण भी किया। रेल मंत्री ने बताया कि देश के सभी रूटों पर इस तरीके की ट्रेन चलाई जाएंगी। हर माह 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई ट्रेन की खासियत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि- “चलने के दौरान अमूमन ट्रेन धीरे और तेज होती रहती हैं। इससे कई बार झटके भी लगते हैं, जबकि पुल-पुश तकनीक में ट्रेन का एक्सीलरेशन ज्यादा होने से झटके नहीं लगते। साथ ही ट्रेन जल्द रफ्तार पकड़ लेगी। इससे समय बचेगा। यदि यह ट्रेन दिल्ली से कोलकाता तक जाती है तो करीब दो घंटे का समय बचेगा। इसके टॉयलेट में पानी कम बर्बाद होगा। ट्रेन बनाने के लिए बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं। अमृत भारत ट्रेन में इस तरह से दो कोच के बीच सेमी परमानेंट कपलर लगाए गए हैं कि ट्रेन चलने या रुकने पर झटका नहीं लगेगा। सेमी परमानेंट कपलर के जरिये ट्रेन के दो डिब्बे एक-दूसरे से परमानेंट जुड़े होते हैं, उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। पहले की ट्रेनों में सीबीसी कपलर लगे हैं, जिससे ट्रेन के डिब्बों को अलग किया जा सकता है।”

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अमृत भारत ट्रेन

अमृत भारत ट्रेन के कोच पूरी तरह शीशे से कवर हैं। इस ट्रेन के चालक केबिन में एयर कंडीशन लगाया गया है, जिससे चालक को ट्रेन चलाने में समस्या न हो। ट्रेन में सुरक्षा की मद्देनजर कवच लगाए गए हैं। जिससे दो ट्रेनों के टकराने की संभावना नहीं होगी। चालक के केबिन में वाइब्रेशन भी कम होगा जिससे असुविधा नहीं होगी। यात्रियों के सुविधा के लिए अच्छी सीट और चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था है। जनरल कोच में भी ऊपर वाली सीट कुशन की है। हर वर्ग के यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

अमृत भारत ट्रेन का किया गया सफल परिक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- “अमृत भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन हो चुका है जो संतोषजनक और उत्साहवर्धक रहा है। बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से इस ट्रेन को है हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करीब पांच महीने तक इस ट्रेन को सामान्य तरीके से चलाया जाएगा। इस दौरान तकनीकी समस्याओं पर नजर रख उनका समाधान किया जाएगा। इसके बाद हर माह 20 से 30 अमृत भारत ट्रेन बनाई जाएंगी और उनका संचालन देश के सभी रूटों पर किया जाएगा। आने वाले समय में अमृत भारत ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी व सभी प्रकार के कोच होंगे। फिलहाल अभी अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच हैं।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *