देवरिया। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’, रिलीज से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म का जादू सिर्फ दक्षिण भारत में ही नही बल्कि हिंदी पट्टी में भी जमकर चल रहा है। शुक्रवार को जबरदस्त कमाई करने के बाद विकेंड्स पर भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार के मुकाबले ओपनिंग वीकएंड में ‘हनुमान’ की कमाई में 300 फीसदी इजाफा दर्ज हुआ है। माइथॉलॉजी से जुड़ी यह फिल्म हर भाषा में पसंद की जा रही है।
पेड प्रिव्यूज में ही हो चुकी थी 4 करोड़ की कमाई
तेजा सज्जा की फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले के पेड प्रिव्यूज में ही चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। उसके बाद सभी भाषाओं को मिलाकर 8.5 करोड़ की कमाई कर ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 12.45 करोड़ का कारोबार किया। शुक्रवार को सिर्फ हिंदी में फिल्म ने दो करोड़ रुपये का बिजनेस का था। अगले दिन शनिवार को इसमें करीब 80 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ। शनिवार को फिल्म की हिंदी में कमाई करीब 3.9 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी में और भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है आगे फिल्म अब तक की सुपरहिट सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
फिल्म की कहानी में ऐसा क्या है
फिल्म ‘हनुमान’ भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव में रहने वाले एक सीधे सादे शख्स हनुमंत की कहानी है, जिसे निभाया है तेजा सज्जा ने। जो अपने गांव में ही रहने वाली मीनाक्षी यानी अमृता अय्यर को बचपन से चाहता है और हर कदम पर उसकी मदद करता है। मीनाक्षी पढ़ लिख कर डॉक्टर बन जाती है और अभी भी हनुमंत उसे छिप-छिप कर देखता है। इसके लिए उसकी बहन अंजम्मा यानी वरलक्ष्मी शरतकुमार काफी परेशान रहती है। एक दिन जंगल में मीनाक्षी पर लुटेरे हमला बोल देते हैं, तब हनुमंत उसे बचाने की खातिर अपनी जान दांव पर लगा देता है। इसी दौरान हनुमंत को एक ऐसी शक्ति प्राप्त होती है, जो कि उसे अजेय बना देती है। हनुमंत की इस शक्ति के बारे में पता लगने पर फिल्म का विलेन, जो कि बचपन से सुपरहीरो बनने का ख्वाब देखता आ रहा है, उस शक्ति को हासिल करने के लिए आ पहुंचता है। इसके बाद कैसे वो हनुमंत से वो शक्ति हासिल करने की कोशिश करता है यही फिल्म का असल रोमांच है।
इस वजह से छाई हुई है फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर प्रशांत वर्मा ने माइथॉलजी और मौजूदा दौर से जोड़कर एक बेहतरीन फिल्म तैयार की है। फिल्म की शुरुआत में ही अंजनाद्रि की यह दुनिया बहुत ही सुंदर और सजह लगती है। हिंदी डबिंग में भी डायलॉग्स मजेदार हैं। फिल्म के क्लाईमैक्स सीन के दौरान ही फिल्म के सीक्वल जय हनुमान की घोषणा कर दी गई है, जो कि 2025 में सिनेमाघरों में आ जाएगा। फिल्म को समीक्षकों के साथ ही दर्शकों से भी खूब तारीफ मिली है। डायरेक्शन, डायलॉग डिलीवरी से लेकर सिनेमैटोग्राफी का बेहतरीन नमूना फिल्म में देखने को मिलेगा। एक बार फिल साउथ की फिल्म ने हिंदी बेल्ट के लोगों का दिल जीत लिया है।