देवरिया।फिल्म “72 हूरें” का टीजर आ गया है। द केरला स्टोरी के बाद यह एक और ऐसी फिल्म है, जो आतंकवाद के काले चेहरे को समाज के सामने लाने वाली है। ट्रेलर देखकर ही समझ आता है कि यह फिल्म आतंकवाद की खौफनाक दुनिया पर बनाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करके आतंकवाद के रास्ते पर लाया जाता है।
अपने नाम से ही कटाक्ष कर रही है फिल्म
नेटिजन्स को फिल्म का नाम काफी पसंद आ रहा है। आतंकवादी संगठन लोगों को जिहाद के नाम पर ही आतंकवादी बनाते हैं। लोगों को जन्नत और जन्नत में 72 हूरों से मिलने का गलत मतलब और गलत रास्ता दिखाया जाता है। इनकी बातों में आकर लोग आतंकवाद का रास्ता अपना लेते हैं।फिल्म लोगों को सही रास्ता दिखाएगी हालांकी कुछ नेटिजन्स को लगता है कि यह फिल्म मुस्लिमों के प्रति नफरत और डर को बढ़ावा देने वाली है।
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे ये फिल्म साल 2019 में गोवा में आयोजित ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में प्रदर्शित की जा चुकी है। फिल्म को संजय पूरन सिंह ने डायरेक्ट किया है जिन्हें 2021 में इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ’द केरला स्टोरी’ के बाद दर्शकों को इस तरह की फिल्में पसंद आ रही हैं। यही कारण है कि दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
