देवरिया : फीफा वर्ल्ड कप 2022 रविवार से कतर में शुरू हो रहा है। फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार किसी मिडिल ईस्ट देश में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बेत स्टेडियम में होगा। इस भिड़ंत से पहले कई मशहूर कलाकार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। बता दें कि अल बेत स्टेडियम की क्षमता 60,000 लोगों की है। यह स्टेडियम नवंबर 2021 में खोला गया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें एशिया से 6 टीमें हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन और रनरअप समेत बाकी सभी टीमों को प्राइज मनी बांट दी गई है। मगर फीफा वर्ल्ड कप में टीमें अब खिताब और प्राइज मनी के लिए घमासान करती दिखाई देंगी।
क्या आप जानते हैं कि आखिर क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली दोनों टीमों को कितनी राशि मिलती है। वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में करीब 26 गुने का अंतर है। यानी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिली है, उससे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप का प्राइज मनी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की थी, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी गई। फाइनल की चैम्पियन टीम को बतौर इनाम राशि करीब 13 करोड़ रुपये दिए गए। जबकि उपविजेता टीम को करीब 6.44 करोड़ रुपये मिले।
फीफा वर्ल्ड कप में बंटेंगे 3585 करोड़ रुपये प्राइज मनी
इस बार FIFA वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में हो रहा है। इसके लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है। इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है।
फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पर एक नजर
चैंपियन- 342.3 करोड़ रुपए
रनर अप- 245 करोड़ रुपए
तीसरा स्थान- 220 करोड़ रुपए
चौथा स्थान- 204 करोड़ रुपए
5-8 स्थान- 138 करोड़
9-16 स्थान- 106 करोड़
17-32 स्थान- 74 करोड़
फीफा की इस प्राइज मनी की तुलना अगर टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल की प्राइज मनी से करें तो इसके सामने वो बौनी साबित होंगी। आईपीएल में चैंपियन टीम को 20 करोड़ तो टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को 13 करोड़ की राशि दी जाती है। बाकी ऊपर फीफा के आंकड़े आप देख ही सकते हैं। तो विनर की प्राइज मनी में ही करीब 26 गुना से ज्यादा का अंतर है। भारत में भले इसकी धूम न हो लेकिन यूरोपीय देशों में फीफा वर्ल्ड कप की खासा धूम देखने को मिलती है।