देवरिया न्यूज़

नेपाल में भूकंप से करीब 150 लोगों की मौत, दिल्ली में भी महसूस हुए झटके

देवरिया। शुक्रवार की रात नेपाल के लिए भयंकर तबाही लेकर आई। नेपाल में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। भूकंप से अब तक करीब 150 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और बहुत से लोग घायल हो गए हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में भी शुक्रवार देर रात का फी लंबे समय तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भी यह झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 पर मापी गई। भूकंप का केंद्र का नेपाल में था। वहीं नेशनरल सेंटर फॉस सिस्मोकलॉजी के अनुसार तीव्रता 6.4 रही।

दिल्ली में ऑफिस और घरों से बाहर आए लोग
दिल्ली और नोएडा समेत आसपास के इलाकों में आए भूकंप के तेज झटकों से लोग काफी दहशत में आ गए थे। रात का समय होने के कारण ज्यादातर लोग घरों पर ही थे। भूकंप के झटके काफी देर तक लोगों को महसूस हुए, दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए और काफी देर तक सड़कों और पार्क में ही रुके रहे। नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोग भी दफ्तर छोड़कर सड़कों पर निकल आए थे।

नेपाल में राहत और बचाव कार्य जारी
नेपाल में आए इस विनाशकारी भूकंप के बाद, राहत और बचाव कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की है और
रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। प्रभावित लोगों को खाद्य, पानी, राहत सामग्री, चिकित्सा सामग्री, और शेल्टर प्रदान करने का काम जारी है। नेपाल सरकार भी इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही है। नेपाल में भूकंप का केंद्र रमीडांडा गांव था, वहीं करनाली प्रांत के जाजरकोट में 99 लोगों की मृत्यु हुई और 55 लोग घायल हैं। वहीं, रुकुम पश्चिम जिले में 38 लोग मारे गए और 85 लोग घायल हुए। । अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जाजरकोट में तीन कस्बे और तीन गांवों में बुरी तरह तबाही मची है।

पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की
नेपाल में आए इस भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-
“नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *