देवरिया न्यूज़

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को 80% डिस्काउंट पर दवा देंगे “दवा दोस्त”

देवरिया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहा भव्य महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जहां संगम में डुबकी लगाने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की ठहरने के लिए हर तरह की व्यवस्था की है। कुंभ में शामिल होने पूरे देश से लोग पहुंचते हैं। इस दौरान प्रयागराज पहुंचने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रहेगी। यात्रियों को स्वास्थय से जुड़ी कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रदेश सरकार ने ‘दवा दोस्त’ की शुरुआत की है जहां बेहद कम दामों में स्टेशनों में दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

दवा दोस्त क्या है?

“दवा दोस्त” प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने दवा की दुकानें है जो रेलवे स्टेशनों पर लगाई जा रही हैं। यहां पर बेहद ही कम दामों में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यह व्यवस्था कुंभ के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए की गई है। इसकी शुरुआत लखनऊ रेलवे स्टेशन से कर दी गई है। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम के सभी स्टेशनों पर ये दवा की दुकानें ‘दवा दोस्त’ के नाम से मिल जाएंगी।

रेलवे ने जारी  किया बयान

दवा दोस्त को लेकर रेलवे की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। बयान में रेलवे ने कहा- “प्रयागराज महाकुंभ मेले में हजारों भक्तों, ऋषियों और संतों के शामिल होने जा रहे है। एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस मेले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बीमारी की स्थिति में यात्रियों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्टेशन पर ही अपनी जरूरत की दवाइयां किफायती दामों पर मिल जाएंगी। इसलिए सेवा शुरु की जाएगी। यात्री सेवा के तहत, उन्हें बेहतरीन गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में डिवीजन द्वारा एक सार्थक प्रयास किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा”।

कुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान

आपको बता दें प्रयागराज में होने जा रहा कुंभ पूर्ण कुंभ है। यह कुंभ 144 सालों में एक बार होता है। इस  दौरान प्रयागराज में स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं पर खास ध्यान दिया गया है। करीब 6 हजा बिस्तरों वाले स्थाई और अस्थाई अस्पतालों की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पहली बार हेल्थ मैनेजर्स की तैनाती भी की गई है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *